पन्ना। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत एक नाले में 20 साल की युवती की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली थी, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी. पन्ना पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया है और लड़की के होने वाले पति को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि लॉकडाउन के पहले उसकी शादी मृतका के साथ तय हुई थी, जिसके बाद वो लगातार मृतका से फोन पर बात करता था. कुछ समय बाद जब आरोपी मृतका को फोन लगाता था तो वो उसका फोन नहीं उठाती थी. जिसके चलते उसको युवती का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग होने का शक होने लगा और उसने मृतका को नाले के पास मिलने बुलाया. थोड़ी देर में दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और फिर आरोपी ने उसी दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को नाले में फेंक दिया.
मृतिका पिछले 3-4 दिनों से लापता थी, जिसकी रिपोर्ट भी परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई थी और 2 अक्टूबर को मृतिका की लाश गांव से थोड़ी दूर नाले में अर्धनग्न अवस्था में मिली थी, जिसके बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक पन्ना ने मौके का निरीक्षण भी किया था. इस घटना के बाद से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि युवती का बलात्कार कर उसे मारकर नाले में फेंक दिया गया है, लेकिन पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अभी इस तरह के कुछ भी तथ्य सामने नहीं आए हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया है. उक्त पुलिस टीम द्वारा शव का पीएम करवाने के बाद मृतिका के गांव पहुंचकर गांव के लोगों के बयान लिए गए और मृतिका के मोबाइल नंबर की जानकारी ली गई. मृतिका द्वारा उपयोग किए जा रहे मोबाइल की जानकारी साइबर इंटेलिजेंस से प्राप्त हुई, जिसमें मृतिका द्वारा अंतिम बार आरोपी से बात की गई थी. इसके अलावा मृतिका कि किसी अन्य संदिग्ध व्यक्ति से बात होना नहीं पाया गया.