पन्ना।जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बराछ चौकी के इटवां मोड़ के पास एक 40 वर्षीय युवक का फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिलने सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त उनके कपड़ों से मिले सामान से हुई. परिजनों के मुताबिक मृतक की लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.
बेटी के साथ छेड़छाड़ से परेशान पिता ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी - Troubled over molesting daughter
पन्ना जिले के बिरवाही गांव के रहने वाले एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, पुलिस का कहना है कि उसकी लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ से वो परेशान था जिसके चलते उसने ये कदम उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के बिरवाही का रहना वाला है. बता दें कि पिछले दिनों मृतक की लड़की के साथ गांव के ही एक युवक ने छेड़छाड की थी. जिसके बाद मृतक ने थाने में मामला भी दर्ज कराया था और अपने बच्चों और बीबी को उसके मायके छोड़कर अपने घर वापस आ रहा था.
वहीं मृतक जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई . एसडीओपी राम सोहावन रावत का कहना है कि मृतक की लड़की से साथ हुई छेड़खानी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही लड़की के साथ छेड़छाड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.