पन्ना।कड़कड़ाती ठंड के बीच कृषि कानून का मुद्दा गर्माता जा रहा है. इस कानून के विरोध में जहां देश के कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है, तो वहीं अब जिले में भी किसान सड़कों पर उतर आए हैं.
पन्ना में भी गरमाया कृषि कानून का मुद्दा, किसानों ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन - पन्ना जिले में भी कृषि कानून
पन्ना जिले में भी कृषि कानून के विरोध में किसानों ने अपना विरोध दर्ज कराया, जहां रैली निकालकर राज्यपाल के नाम पर तहसीलदार को लिखित शिकायती आवेदन सौंपा गया.
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानून के विरोध में किसानों ने हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाली. साथ ही राज्यपाल के नाम पर तहसीलदार को लिखित शिकायती आवेदन पत्र सौंपा.
जहां एक ओर किसानों ने प्रदर्शन किया, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने प्रेसवार्ता कर विपक्ष और अन्य संगठनों पर भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप लगाया. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान कानून के विरोध में लागतार प्रदर्शन किया जा रहा है. किसानों ने इस कानून को काला कानून बताया है.