मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद नहीं मिलने पर किसानों ने किया हंगामा, एसडीएम के आश्वासन के बाद हुए शांत - fertilizer crisis

पन्ना जिले के देवेंद्रनगर में शासकीय खाद बिक्री केंद्र पर खाद न मिलने पर किसानों ने हंगामा कर दिया. वहीं प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार ने किसानों को जल्द खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

Farmers created uproar over not getting fertilizer
खाद नहीं मिलने पर किसानों ने किया हंगामा

By

Published : Aug 29, 2020, 8:11 PM IST

पन्ना।जिले के देवेंद्रनगर में किसानों को खाद लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. शनिवार की सुबह जब किसान खाद लेने शासकीय खाद बिक्री केंद्र पहुंचे तो प्रबंधक ने स्टॉक खत्म होने की बात कह के खाद देने से मना कर दिया. जिससे किसान भड़क गए और देखते ही देखते किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी. जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के किसानों को समझाया और मामले को शांत कराया.

किसानों की फसलों में खाद डालने का समय चल रहा है. जिससे जिले भर में किसान खाद खरीदने शासकीय खाद बिक्री केंद्रों में जा रहे हैं. इसी प्रकार देवेंद्रनगर क्षेत्र के किसान भी सुबह खाद लेने बिक्री केंद्र पहुंचे. जहां प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि खाद नहीं है. जिससे किसानों को गुस्सा आ गया और सैकड़ों की संख्या में मौजूद किसानों ने केंद्र के सामने ही हंगामा शुरु कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी और खाद बिक्री केंद्र के कर्मचारियों पर खाद की कालाबाजारी करने के आरोप भी लगाए.

किसानों के द्वारा किए गए हंगामें की खबर जैसे जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी वैसे ही स्थाानीय एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने किसानों को जल्द खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. वहीं जब हमने इस मामले पर पन्ना विधायक व खनिज मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट न होने के कारण खाद्य सही समय पर नहीं पहुंच पा रहा है. जिससे थोड़ी बहुत समस्या आ रही है लेकिन फिर भी प्रयास किये जा रहे हैं कि किसानों को खाद की उपलब्धता में कमी नहीं आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details