पन्ना। जिले के अमानगंज तहसील क्षेत्र मे अंतर्गत जेके सीमेंट कंपनी का प्लांट का कार्य चल रहा है, जिसमें किसानों की खेती की जमीन खरीदी गई थी. अब इसको लेकर किसानों व कंपनी का विवाद इन दिनों पन्ना जिले की सुर्खियां बना हुआ है. किसानों ने सीमेंट कंपनी पर जमीन खरीदने में धोखधड़ी का आरोप लगाया है. जिस हिसाब से सौदा किया था, उसके हिसाब से रजिस्ट्री करवाने के बाद खेती की जमीन का पैसा नहीं दिया गया है और न ही किसानों के परिजनों को कंपनी में नौकरी दी गई है, जबकि जमीन खरीदने से पहले नौकरी देने का वादा कंपनी के द्वारा किया गया था.
किसानों ने सीमेंट कंपनी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप - सीमेंट कंपनी
अमानगंज तहसील अंतर्गत जेके सीमेंट कंपनी के एक बड़े प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. जो अब विवादों में पड़ता जा रहा है. किसानों का आरोप है कि कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है.
अमानगंज तहसील अंतर्गत जेके सीमेंट कंपनी अपना एक बड़ा प्रोजेक्ट डाल रही है. जिसका कार्य भी तेजी से चल रहा है. कंपनी के द्वारा किसानों की भूमि खरीदी गई थी, जो अब विवाद का बड़ा कारण बन गई है. किसानों ने संबंधित कंपनी पर जमीन की खरीदी में बड़ी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. किसानों ने बताया कि कंपनी के द्वारा शुरूआत से ही किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई है और अब किसान प्रबंधन के समक्ष अपनी मांगों को रखते हैं, तो उनकी मांगों को नहीं माना जाता है. पुलिस से सांठगांठ कर किसानों के उपर दबाव बनाने के लिए फर्जी अपराध दर्ज करा दिये जाते हैं. ग्राम हरदुआ में सैकड़ों एकड़ जमीन की रजिस्ट्री इस वादे के साथ की गई थी, कि किसानों को आपकी मांग के अनुसार आगे मुआवजा दिया जाएगा और अब जब किसान मुआवजे की बात कर रहे हैं, तो कंपनी पुलिस तथा दबंग बिचोलियों को साथ में लेकर दबाव बना रही हैं.
जिससे किसान अब कंपनी के खिलाफ आन्दोलन व विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हरदुआ ग्राम के किसान लगातार कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान सीमेंट कंपनी से शासन की गाइडलाइन अनुसार मुआवजा देने सहित उन किसानों को जिनकी जमीने प्रबंधन क्षेत्र में आ रही हैं, उन्हें नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. वहीं पन्ना कलेक्टर ने किसानों की समस्याओं को निराकरण करने की बात कही है. जमीन के संबंध में उन्होंने कहा कि किसानों की सहमति से ही जमीन खरीदी गई है.