पन्ना।जिले के ग्राम जरुआपुर में एक किसान को खेत में 30 लाख रुपए की किमत का हीरा मिला है. इस हीरे को किसान ने जिले के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. किसान ने बताया कि पिछले 2 साल से 4 किसान उसके साथ मिलकर खेत में खदान खोद रहे है. हमारी मेहनत रंग लाई और ये हीरा हमें मिल गया.
किसान को खेत से मिला 30 लाख का हीरा किसान को खेत में कई बार मिले है हीरे
किसान प्रकाश मजूमदार ने बताया कि हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले रुपयों को वह अपने सभी पार्टनरों के बराबर बांटेंगा और अपने बच्चो के भविष्य में खर्च करेगा।. इसी के साथ किसान का कहना है कि पिछले साल भी 7.44 कैरेट का एक और 2.50 कैरेट के दो हीरे उसे इस खेत से मिल चुके है.
30 लाख रुपए है अनुमानित किमत
प्रभारी हीरा अधिकारी नूतन जैन ने बताया कि किसान प्रकाश मजूमदार को जो हीरा मिला है, वो उज्जवल किस्म हीरा है. इस हीरे की अनुमानित कीमत 30 लाख के करीब आंकी जा रही है. निलामी के बाद किसान को उनका हिस्सा दे दिया जाएगा.
हीरे की हेराफेरी: जमीन मालिक ने खदान लगाने वालों से हड़पा हीरा, पीड़ितों ने पुलिस से लगाई गुहार
सरकार देगी 12.50 प्रतिशत का हिस्सा
जानकारी के अनुसार जिसके खेत में हीरा या अन्य किमती चीजें मिलती हैं, तो सरकार उसे 12.50 प्रतिशत राशि देती है. लेकिन कोई दावा करता है कि खुदाई के दौरान मिला खजाना उसका है, तो फिर मामला कोर्ट में जाता है. फिर कोर्ट में साबित करने के बाद खुदाई के दौरान मिली चीजें उसकी हो जाती हैं. लेकिन खुदाई के दौरान मिली चीजों के बारे में अगर कोई जानकारी छिपाता है, तो वह कानूनी पचड़े में पड़ सकता है. पुलिस उसके खिलाफ एक्शन ले सकती है.