मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के कई दिनों बाद भी नहीं मिला न्याय, परिजनों ने एसपी से लगाई मदद की गुहार - सिमरा कला गांव

सिमरा कला गांव में बीते दिनों हुई हत्या का मालमा गरमाया हुआ है. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Murder in minor dispute
मामूली विवाद में हुई हत्या

By

Published : Mar 2, 2020, 10:09 PM IST

पन्ना। सिमरा कला गांव में बीते दिनों संदिग्ध हालत में मिली लाश का मामला गरमाया हुआ है. परिजनों ने एसपी से मुलाकात की है और एक ज्ञापन सौंपकर हत्या में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्स कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद से ही परिजन न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं.

मामूली विवाद में हुई हत्या

मामले में आरोपी के परिजनों का आरोप है कि इस हत्या में अन्य लोग भी शामिल थे, उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है. एक आरोपी के परिजनों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी आरोपी शामिल होंगे, उनको गिरफ्तार किया जाएगा.

बीते दिनों सिमरा कला गांव में चौहान सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे लाश मिली थी. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. इस कत्ल का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसने अपने भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details