मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूध की कालाबाजारी का हुआ पर्दाफाश, दो बारी दूध जब्त - पन्ना न्यूज

अवैध रूप से दूध बेच रहे युवकों को पुलिस ने धर दबोचा, बोरियों में दूध ले जा रहे युवकों को पुलिस ने और तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर दूध जब्त किया.

Exposure to black marketing of milk
दूध की कालाबाजारी का हुआ पर्दाफाश

By

Published : Mar 28, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Mar 28, 2020, 1:04 PM IST

पन्ना।एक ओर समूचा देश कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से बचाव हेतु प्रयास कर रहा है, जिसमें देश के प्रधानमंत्री से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री और समूचा प्रशासन जी जान से जुटा हुआ है. देश में 21 दिन के लॉकडाउन के बाद पूरा पन्ना जिला प्रशासन गरीब बेसहारा लोगों को जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराने में लगा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कालाबाजारी कर ज्यादा मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं.

दूध की कालाबाजारी का हुआ पर्दाफाश

पन्ना से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जनवार ग्राम पंचायत में स्थित दूध डेयरी में दूध डेयरी के संचालक ने लॉकडॉउन का पालन न करते हुए दूध को रातोरात सतना भेज रहे हैं जिसकी शिकायत प्रशासन को हो रही है. तहसीलदार को सूत्रों से जानकारी लगी कि कुछ लोग मोटर साइकिल में दूध की सप्लाई सतना करने जा रहे हैं. सूचना के बाद तहसीलदार और पुलिस ने युवकों का पीछा किया जिसमें दोनों युवक मोटर साइकिल और दो बोरियों के अंदर पॉलीथिन में पैक दूध बीच जंगल में छोड़कर भाग गए. तहसीलदार ने मोटरसाइकिल पुलिस के हवाले कर दी और दूध को जब्त कर लिया.

Last Updated : Mar 28, 2020, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details