पन्ना।पन्ना जिले में आने वाले मंदिर, झील और पर्यटक स्थल विश्व भर में प्रसिद्ध हैं. कुछ यही खासियत है बृहस्पति कुंड की. जिसे सहेजने का काम स्थानीय कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के प्रयासों से शुरु हो गया है. बृहस्पति कुंड पन्ना जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर है. जिसे जल्द ही एक पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जा रहा है. यहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. जिसके चलते अब यहां सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही है.
पन्नाः बृहस्पति कुंड को भव्य पर्यटन स्थल बनाने की कवायद शुरु - panna news
पन्ना जिले में स्थित प्राचीन बृहस्पति कुंड के सहेजने का काम शुरु हो गया है. कलेक्टर संजय कुमार मिश्र आदेश पर इसे एक भव्य पर्यटक स्थल बनाया जाएगा.
पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कुछ दिनों पहले इसका निरीक्षण किया था. लिहाजा अब जनप्रतिनिधियों, आम लोगों की मदद से इसे सुरक्षित और व्यवस्थित पर्यटक स्थल बनाने कवायद शुरू हो गई है. पन्ना कलेक्टर का कहना है कि बृहस्पति कुंड पर सुरक्षा की दृष्टि से लोहे की रैलिंग लगाई जा रही है साथ ही वन विभाग से भी इसमें चर्चा चल रही है. इसके अलावा सतना जिले से भी जमीन के ट्रांसफर की बात की जा रही है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यशाला का भी आयोजन कर इसके विकास के लिए सभी आम लोगों और जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की जाएगी. वहीं आज बृहस्पति कुंड के खूबसूरत नजारे में एक फ़िल्म की भी शूटिंग की गई जिसे देखने लोग पहुंचे फिल्म की इस शूटिंग कुंड की सुंदरता को कलाकारों के बीच शूट किया गया.