पन्ना। शहर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू हो गई है. जिसके तहत सड़कों का चौड़ीकरण सहित तालाबों और मंदिरों का सौन्दर्यीकरण कर रहा है. हाल ही के दिनों में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अधिकारियों के साथ शहर का निरीक्षण किया था. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे.
शहर के मिनी स्मार्ट सिटी बनने में अतिक्रमण बना रोड़ा, कलेक्टर ने दिया जांच का आश्वासन - mini smart city panna
पन्ना को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिसके तहत तेजी से निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. प्रशासन के सामने अतिक्रमण की समस्या है. कलेक्टर ने इस समस्या के समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया.
हालांकि सड़कों के निर्माण में अतिक्रमण संबंधी मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पुराने जिला कार्यालय से नए कार्यालय तक रोड बनाने के दौरान देखने को मिला. जहां रोड की चौड़ाई 5 मीटर निर्धारित की गई थी. जबकि जमीनी स्तर पर महज दो से ढाई मीटर चौड़ी सड़क ही बनती नजर आ रही है. इतना ही नहीं सड़क बनाने के लिए तालाब से पानी लिया जा रहा है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच कराई जाएगी. अतिक्रमण या किस वजह से सड़क कम चौड़ी बनाई जा रही है तो मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.