मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में गिरे 11 जंगली सुअर, एक की मौत, देखें वीडियो - पन्ना जंगली सुअर कुंए में गिरे

पवई वन परीक्षेत्र के सिमरा कला में एक किसान के खेत में बने कुएं में 11 जंगली सूअर गिर गए, जिसकी जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम ने 10 को सुरक्षित कुंए से बाहर निकाल लिया, लेकिन एक की मौत हो गई.

wild pigs fell into the well
कुएं में गिरे जंगली सूअर

By

Published : Oct 24, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 10:35 PM IST

पन्ना। दक्षिण वन मंडल पवई वन परिक्षेत्र अंतर्गत हथकुरी गांव के सिमरा कला सीमा पर शनिवार सुबह करीब 9 बजे कुंए में 11 जंगली सुअरों के गिरने का मामला सामने आया है, जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर 10 सुअरों को बचाया. हालांकि एक अन्य सुअर की मौत हो गई, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया.

कुएं में गिरे जंगली सुअर

पढ़े:कुएं में गिरे जंगली सुअर को रेस्क्यू कर निकाला बाहर, देखें वीडियो

दरअसल, कुछ लोग पानी भरने के लिए कुंए के पास पहुंचे थे, जहां जंगली सुअरों को कुंए में तैरता हुआ देख तत्काल वन विभाग को बुलाया गया. मामले की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी नबी अहमद खान ने तत्काल एक टीम को मौके पर रवाना किया. वन विभाग टीम और गांव वालों द्वारा फांदी बनाकर 11 जंगली सुअरों को रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

इस रेस्क्यू में दस सुअरों को तो सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया, लेकिन एक सुअर की गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम कराकर दफन कर दिया गया.

Last Updated : Oct 24, 2020, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details