मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया गया चुनावी पाठशाला का आयोजन - पन्ना

आगामी लोकसभा के मद्देनजर पन्ना के मतदान केंद्रों में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान मतादाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरुक किया गया साथ ही वीवीपैट का प्रशिक्षण भी दिया गया.

मतदाताओं को जागरुक करते अधिकारी

By

Published : Apr 6, 2019, 6:48 PM IST

पन्ना।आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पन्ना के मतदान केंद्रों में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया.इस दौरान मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया के बारे में बताया गया और वीवीपैट के संचालन की जानकारी दी गई.

चुनावी पाठशाला का आयोजन

चुनावी पाठशाला में 14 से 17 वर्ष की आयु समूह में स्कूल छोड़ चुके बालक-बालिकाओं जो अब मतदाता हैं, उन्हें भी शामिल किया गया. 18 से 19 वर्ष के नव मतदाता महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों आदि को पाठशाला में प्रतिभागी बनाया गया.

कलेक्टर मनोज खत्री का कहना है कि लोकसभा निर्वाचन2014में जिले का मतदान प्रतिशत60था वहीं महिलाओं का प्रतिशत47था.इस तरह13 %का जेण्डर गैप था जिस कारण से महिलाओं को जागृत करने के लिए विशेष आयोजन किये जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि हर विधानसभा के पोलिंग बूथ में महिलाओं को विशेष सुविधा प्रदान की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details