पन्ना। जिले में ठंड का कहर जारी है. इन दिनों एक ओर जहां लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं, वहीं किसानों के माथे में चिंता की लकीरे साफ नजर आ रही हैं. आलम ये है कि लोग दिन में भी गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं. सर्दी-जुखाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
बारिश और कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त
बारिश और कोहरा बढ़ा रहे किसानों की परेशानी
जिले में हो रही बारिश और भारी कोहरे ने फसलों को पूरे तरीके से अपने चपेट में ले लिया है. वहीं जिले के कई गांवों में ओलावृष्टि भी हुई है. जिस वजह से फसलों को खासा नुकसान हुआ है. पहले तो किसानों पर कोहरे की मार, उसके बाद अब ओलावृष्टि से बची फैसले नष्ट हो गई हैं.
दिन में भी छाया रहता है कोहरा
ठंड का आलम ये है कि दिन में 12 बजे तक भी अच्छा खासा कोहरा छाया रहता है. जो शाम होते-होते और बढ़ जाता है. ठंड की वजह से न केवल आम लोगों का बल्कि जानवरों का हाल भी बेहाल है. नगर पालिका ने जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की है, ताकि ठंड से जनहानि न हो सके.