मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली किताबों की बिक्री को लेकर गठित दल ने किया दुकानों का निरीक्षण - मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम

पन्ना जिले की पवई विकासखंड में स्टेशनरी दुकानों में नकली पाठ पुस्तकों की बिक्री रोकने को लेकर ब्लॉक स्तरीय दल गठित किया गया है. दल ने बुधवार को दुकानों का निरीक्षण किया, जिसमें कहीं भी नकली पुस्तकें नहीं मिली हैं.

Education team inspect shops to sell fake text books
गठित दल ने किया दुकानों का निरीक्षण

By

Published : Sep 2, 2020, 6:00 PM IST

पन्ना।जिले में नकली किताबों की बिक्री रोकने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना के निर्देशन में ब्लॉक स्तर पर एक गोपनीय जांच दल गठित किया गया है. नियुक्त दल ने मोहंद्रा सिमरिया की स्टेशनरी दुकानों का निरीक्षण किया. साथ ही पवई नगर में स्थित बालाजी पुस्तक भंडार और अन्य दुकानों की जांच की. जिसमें कहीं भी नकली पुस्तकें नहीं मिली हैं.

मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के पत्र भोपाल के शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए खुले बाजार में निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना के तहत गोपनीय जांच दल गठित किया गया है. दल में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पवई विकास खंड शिक्षा अधिकारी, पवई विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, पवई प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहंद्रा प्राचार्य, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई प्राचार्य और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया शामिल है. वहीं जांच के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की मोहंद्रा सिमरिया पवई में किसी तरह की नकली पुस्तकें नहीं मिली हैं. मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम की बारकोड वाली पुस्तक ही बेची जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details