पन्ना।एक ओर पूरा देश दिवाली की खुशियों में डूबा हुआ है. वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व में शनिवार को एक दुखद घटना सामने आई है. यहां नेशनल हाइवे-39 के अकोला क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने एक 10 महीने के शावक को टक्कर मार दी, जिससे शावक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. राहगीरों ने जब सड़क पर कुचले पड़े शावक को देखा तो इसकी जानकारी तुरंत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को दी गई. जानकारी मिलने के बाद फील्ड डायरेक्टर और टाइगर रिजर्व के आला अधिकारी सहित डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि घटना के बाद हम लोग जांच कर रहे हैं. इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि शावक का एक्सीडेंट हुआ है या कोई अन्य कारण है. लेकिन जिस तरीके से टाइगर की मौत हुई है, ये चिंता का विषय है.