पन्ना। पन्ना में दृष्टि थिएटर के कलाकारों ने अनोखे तरीके से अपना नया साल मनाया. दृष्टि थिएटर के कलाकारों ने बस स्टैंड, किशोर जी मंदिर और पार्क के पास गरीब और असहाय बुजुर्गों को कंबल वितरित किए. कलाकारों ने जरूरतमंद बच्चों के साथ बैठकर खाना भी खाया और उन्हें मिठाईयां भी भेंट की. नए साल में कंबल और मिठाई पाकर बच्चे और असहाय बुजुर्ग की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
दृष्टि थिएटर ने अलग अंदाज में किया नए साल का स्वागत
एक ओर जहां दुनिया पार्टी, डिनर और आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत कर रही है, तो वहीं पन्ना जिले में दृष्टि थिएटर के कलाकारों ने गरीब बच्चों और बुजुर्गों के साथ समय बिताकर नए साल का स्वागत किया.
नए साल 2020 का स्वागत
बच्चों का कहना है कि, कलाकारों का ये अंदाज उन्हें बहुत ही अच्छा लगा और मिठाई पाकर उन्हें बहुत खुशी मिली. दृष्टि थिएटर के संचालक ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि, उन्होंने अपने नए साल को अनोखे अंदाज में मनाया और ये पुनीत कार्य करके उन्हें बहुत खुशी मिली.