पन्ना। बुंदेलखंड में पीने की पानी की किल्लत है. बारिश के मौसम में भी यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. पवई में आने वाली मु़डवारी जनपद पंचायत के लोग पेयजल संकट के जूझ रहे हैं. लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है, लिहाजा वे नदी और नालों का पानी पीने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि क्षेत्र में जलसंकट गहराया हुआ है. ग्राम पंचायत की नलजल योजना पिछले कई महीनों से बंद पड़ी है.
पन्ना: मुडवारी में गहराया पेय जलसंकट, बूंद-बूंद के लिए तरह रहे ग्रामीण - मु़डवारी जनपद पंचायत
बारिश के मौसम में भी मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के कई गांव प्यासे नजर आ रहे हैं. पन्ना जिले के मुडवारी गांव के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं, प्यास बुझाने के लिए यहां के लोग नदी और नालों का पानी के लिए मजबूर हैं. पढ़िए पूरी खबर.
ग्रामीणों का कहना है कि, वे पेयजल की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीण कई किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं, क्योंकि आस-पास के सभी जलस्त्रोत खाली पड़े हैं, हैडपंप केवल आवाज करते हैं, पानी के नाम पर एक बूंद भी नहीं निकलती. आलम ये है कि, हैंडपंप पर पानी के लिए दिनभर लाइन लगी नजर आती है. लिहाजा ग्रामीणों ने प्रशासान ने पेयजल संकट दूर करने की गुहार लगाई है.
पंचायत ने भी पानी की समस्या तो दूर करने के लिए कई प्रयास किए हैं, लेकिन क्षेत्र में भूमिगत जल कम होने से जलस्त्रोत दम तोड़ देते हैं. गंदा पानी पीने से लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है. पंचयात के बोर में पानी कम होने से मोटर बार-बार जल जाती है. पंचायत के सचिव का कहना है कि, वे पीएचई विभाग में एक आवेदन देंगे, जिसके बाद ही कोई रास्ता खुलेगा.