मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा, मरीजों को नहीं मिल रहा खून - पन्ना

पन्ना जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है. डॉक्टरों की कमी के चलते मरीज परेशान होते हैं. उन्हें पर्याप्त दवाएं नहीं दी जातीं.

मरीज हो रहे परेशान

By

Published : May 14, 2019, 6:40 PM IST

पन्ना। स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा जिला चिकित्सालय एक बार फिर चर्चा में है. मरीजों की संख्या बढ़ने से परिजनों के अलावा अब मरीजों को भी जमीन पर लिटाया जा रहा है. बीते दिनों हुई बूंदाबांदी से हुए मौसम परिवर्तन के बाद ग्रामीण अंचल में लोग बीमार पड़ गए हैं.

पन्ना जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा


यही वजह है कि जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मरीजों का कहना है कि जरूरत पढ़ने पर उन्हें अस्पताल में खून नहीं मिलता. मरीजों ने बताया कि डॉक्टर कहते हैं कि खुद के पैसों से खून का इंतजाम करो. इसके लिये अस्पताल से 1 हजार 50 रुपए की पर्ची कटती है, उसके बाद खून की व्यवस्था होती है.


वहीं अस्पताल में पर्याप्त बेड नहीं होने से मरीज धरती पर लेटे नजर आते हैं. जिला अस्पताल की दूसरी सबसे बड़ी समस्या डॉक्टरों की कमी है. इसके कारण नर्सों के सहारे मरीजों का इलाज किया जाता है. कुछ मरीजों का आरोप है कि उन्हें इंजेक्शन और बॉटल लगाकर छोड़ दिया जाता है. उसके बाद किसी प्रकार की दवा उन्हें नहीं दी जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details