पन्ना।मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले की तैयारी को लेकर आज कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी मयंक अवस्थी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एलके तिवारी ने इलाके का जायजा लिया. इस दौरान कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.
कोरोना महामारी से निपटने के लिए अलर्ट पर जिला प्रशासन, लगाए गए सीसीटीवी कैमरा - पन्ना जिला प्रशासन
कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले की तैयारी को लेकर आज कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी मयंक अवस्थी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एलके तिवारी ने इलाके का जायजा लिया. सुरक्षा को लेकर कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
कोरोना महामारी से निपटने के लिए अलर्ट पर जिला प्रशासन
बता दें कि पन्ना जिले में अब तक 26 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए, लेकिन सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बावजूद जिला प्रशासन ने शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. वहीं पुलिस ने जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. साथ ही कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.