मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य विभाग का मिष्ठान भंडार पर छापा, सैंपल जांच के लिए भेजा - mp news

कलेक्टर के निर्देशन पर टीम गठित कर मिष्ठान भंडारों एवं खाद्य दुकानों का निरीक्षण किया गया, सैंपल लेकर उसको जांच के लिए भेजा.

मिष्ठान भण्डारो का किया गया निरीक्षण

By

Published : Jul 28, 2019, 8:57 PM IST

पन्ना। बरसात के मौसम में बीमारियों की रोकथाम के लिए पन्ना कलेक्टर के निर्देशन पर टीम गठित कर गई. तहसीलदार पवई, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, कनिष्ठ खाद्य अधिकारी, सीएमओ और आरआई सहित पुलिस बल को भी टीम में शामिल किया गया, जिन्होने पवई के मिष्ठान भंडारों एवं खाद्य दुकानों का निरीक्षण किया.

मिष्ठान भण्डारो का किया गया निरीक्षण


यह कार्रवाई आगामी त्यौहारों पर बड़े पैमानें पर होटलों में घटिया किस्म के मावा एवं अन्य खाद्य सामग्री को ध्यान में रखते हुये की गई. मिष्ठान भंडार में उपयोग में लिये जाने वाले मावा एवं मिठाईयों का सैम्पल जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी नीतू खरे द्वारा लिया गया. इसके साथ ही दुकानों में उपयोग होने वाले घरेलू सिलेन्डर का भी निरीक्षण किया गया.


कनिष्ट खाद्य अधिकारी मेघा चंदेल नें बताया कि सिमरिया में संचालित दुकानों से पांच घरेलू सिलेन्डर जब्त किये गये है. हालांकि पवई की किसी दुकानों से निरीक्षण के दौरान घरेलू सिलेन्डर नहीं पाये गये. इस कार्रवाई से क्षेत्र की मिष्ठान खाद्य सामग्री विक्रय करने वाली दुकानों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details