पन्ना। जिले की उथली हीरा खदानों से निकाले गए 261 नग हीरों की नीलामी हीरा कार्यालय में 7 जनवरी से की जाएगी. नीलामी में रखे जा रहे इन हीरे 316.37 कैरेट से ज्यादा है. इस बार नीलामी में ऐसे हीरे भी हैं, जिनकी बोली एक करोड़ या फिर उससे अधिक तक जा सकती है. पिछली नीलामी दीपावली के ठीक पहले होने के बाद भी बड़े हीरे नहीं बिक पाए थे,अब इन हीरों की सही कीमत मिल सके, इसके लिए प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
डायमंड सिटी में 7 जनवरी से होगी नीलामी, रखा जाएगा 300 कैरेट का हीरा - Diamond Auction at Panna
पन्ना में खदानों से निकले 261 नग हीरों की नीलामी सात जनवरी से शुरू की जा रही है. इन हीरों की कीमत दो करोड़ 92 लाख है.
डायमंड सिटी में 7 जनवरी से होगी हीरों की नीलामी
बता दें, मंगलवार से शुरु होने वाली ये नीलामी शासकीय अवकाश को छोड़कर हर दिन की जाएगी. हर सुबह नौ बजे से 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा, इसके बाद उनकी बोली लगाई जाएगी. इसमें उज्ज्वल, मैले और औद्योगिक किस्म के हीरे नीलामी में रखे जा रहे हैं. लोग पांच हजार की जमानत राशि जमा कर बोली में भाग ले सकेंगे. नीलामी पर रखे जा रहे हीरों की अनुमानित कीमत दो करोड़ 92 लाख रुपए बताई जा रही है.
Last Updated : Jan 6, 2020, 8:51 PM IST