मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीलामी के बाद हीरा मालिकों ने की फ्यूचर प्लानिंग - हीरा की नीलामी पन्ना

पन्ना में हीरा मिलने के बाद रातोंरात लखपति बने लोगों ने हीरा की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से भविष्य के लिए प्लानिंग कर ली है.

Diamond owners future planning
हीरा मालिकों ने की फ्यूचर प्लानिंग

By

Published : Dec 28, 2020, 10:28 PM IST

पन्ना। देशभर में पन्ना जिला बेशकिमती हीरों के लिए जाना जाता है. साल 2020 में दो हीरों की नीलामी हुई है, लेकिन उसके बावजूद हीरों की निलामी से लोग रातों रात लखपति बन गए. जिसके बाद उन्होंने भविष्य के लिए अच्छी प्लानिंग भी कर ली है.

हीरा मालिकों ने की फ्यूचर प्लानिंग

सुधारना है बच्चों का भविष्य

हीरा मालिक जनार्दन यादव ने बताया कि हीरा नीलामी में मिले पैसों से अपने बच्चों का भविष्य सुधारेंगे और उन्हें अच्छा व्यवसाय करवाएंगे.

पढ़ें-हीरों की नगरी पन्ना में चमकी दो किसानों की किस्मत, रातोंरात बने लखपति

फिर अजमाएंगे किस्मत

युवा हीरा मालिक सुशील एक बार फिर हीरा नीलम होने के बाद मिलने वाले पैसों को खदान में खर्च करने का प्लान बनाए हुए हैं. सुशील का कहना है कि वे एक बार फिर अपनी किस्मत को आजमाने के लिए हीरे की खदान लगाएंगे. उन्हें आशा है कि अब उन्हें 10.69 कैरेट से बड़ा हीरा मिलेगा.

पढ़ें-जमीन की खुदाई करते समय किसान को मिला हीरा, रातों-रात बदल गई किस्मत

परिवार का भविष्य सुधारेंगे

फौज की तैयारी कर रहे सुरेश साहू को उथली हीरा खदान पटी बजरिया में 6.9 कैरेट का जेम्स क्वॉलिटी का हीरा मिला था. वह भी अब नीलामी में मिले पैसों से अपना और अपने परिवार का भविष्य सुधारने में लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details