मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चमकी किस्मतः एक साल पहले पन्ना में शुरू की हीरा खदान अब मिला 4.57 कैरेट का बेशकीमती हीरा - mp latest news

बेशकीमती हीरों के लिए विश्व प्रसिद्ध पन्ना में उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले राणा प्रताप सिंह की किस्मत चमक गई है. पन्ना की उथली हीरा खदान में उन्हें 4.57 कैरेट का बेहद कीमती हीरा मिला है. (457 carats of precious diamond)

457 carats of precious diamond
मिला 4.57 कैरेट का बेशकीमती हीरा

By

Published : Feb 9, 2022, 10:49 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 11:04 PM IST

पन्ना।मध्यप्रदेश के पन्ना को देश-दुनिया में बेहतर किस्म के हीरो के लिए जाना जाता है. कहते है कि यहां की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है. यहां की उथली हीरा खदानों ने कई लोगों की किस्मत रातोरात बदल दी है और आज फिर एक युवक की किस्मत बदली है. यूपी नोएडा के राणा प्रताप सिंह की किस्मत चमकी है. उन्हें 4.57 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है.

मिला 4.57 कैरेट का बेशकीमती हीरा

4.57 कैरेट का मिला बेशकीमती हीरा
उत्तर प्रदेश निवासी राणा प्रताप सिंह की किस्मत बुधवार को चमक गई. उन्हें 4.57 कैरेट का हीरा मिला है. राणा के द्वारा हीरा विभाग से पट्टा बनवाकर सिरस्वहा के भरखा क्षेत्र में खदान लगाई गई थी, जहां उन्हें यह हीरा मिला है. राणा सिंह ने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है. हीरे की अनुमानित कीमत 20-25 लाख बताई जा रही है. इसे 24 फरवरी से होने वाली हीरा नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा औऱ नीलामी में हीरे के बिकने के बाद रॉयल्टी काट कर बाकी पैसे राणा को दे दिये जायेंगे.

अवैध खनन परिवहन पर शिवराज कैबिनेट का फैसला, अब 30 गुना ज्यादा लगेगा जुर्माना

20-25 लाख अनुमानित कीमत
राणा सिंह पिछले एक साल से खदान लगाए हुए थे. लेकिन किस्मत उन पर मेहरबान नहीं हो रही थी और अब अचानक उनकी किस्मत बदल गई. राणा प्रताप सिंह नोएडा में बिल्डिंग मटेरियल का छोटा सा कारोबार करते है. उन्होंने अपना बिल्डिंग का काम अपने मुनीम को सौंपकर पन्ना में आकर 9 सितंबर 2021 को हीरा कार्यालय से भरका नाम के स्थान का पट्टा जारी करवाया और अब किस्मत ने उनका साथ दिया है. (457 carats of precious diamond) (Panna Diamond Mine )

Last Updated : Feb 9, 2022, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details