पन्ना।मध्यप्रदेश के पन्ना को देश-दुनिया में बेहतर किस्म के हीरो के लिए जाना जाता है. कहते है कि यहां की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है. यहां की उथली हीरा खदानों ने कई लोगों की किस्मत रातोरात बदल दी है और आज फिर एक युवक की किस्मत बदली है. यूपी नोएडा के राणा प्रताप सिंह की किस्मत चमकी है. उन्हें 4.57 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है.
4.57 कैरेट का मिला बेशकीमती हीरा
उत्तर प्रदेश निवासी राणा प्रताप सिंह की किस्मत बुधवार को चमक गई. उन्हें 4.57 कैरेट का हीरा मिला है. राणा के द्वारा हीरा विभाग से पट्टा बनवाकर सिरस्वहा के भरखा क्षेत्र में खदान लगाई गई थी, जहां उन्हें यह हीरा मिला है. राणा सिंह ने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है. हीरे की अनुमानित कीमत 20-25 लाख बताई जा रही है. इसे 24 फरवरी से होने वाली हीरा नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा औऱ नीलामी में हीरे के बिकने के बाद रॉयल्टी काट कर बाकी पैसे राणा को दे दिये जायेंगे.