पन्ना।एमपी के पन्ना जिले में चल रही उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी के तीसरे और अंतिम दिन कुल 1 करोड़ 36 लाख 83 हजार 574 रुपए के हीरे नीलाम हुए हैं. पहले दिन 6 ट्रे 13 थान 26.28 कैरेट वजन के हीरे 24 लाख 17 हजार 723 रुपए में बिके तो वहीं दूसरे दिन 7 ट्रे 24 थान में 23 कैरेट 15 सेंट वजन के हीरे 22 लाख 24 हजार 960 रुपए में नीलाम हुए थे.
कुछ हीरों को नहीं मिले जौहरी: 3 दिन चली नीलामी में कुल 41 ट्रे 83 थान 134 कैरेट 55 सेंट वजन के हीरे 1 करोड़ 36 लाख 83 हजार 574 रुपए के हीरे नीलाम हुए इस नीलामी में गुजरात, राजिस्थान, महाराष्ट्र, सूरत के साथ-साथ स्थानिय व्यपारियों ने हिस्सा लिया. हीरा नीलामी में रखे गए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे 14.21 कैरेट 11.64 कैरेट फिर उच्चतम बोली न मिल पाने की वजह से पेंडिंग में चलते गए. वहीं 2 अन्य 9.46 कैरेट और 6 कैरेट 19 सेंट के हीरे नीलाम हो गए. हालांकि इसकी वजह हीरा मार्केट में मंदी भी बताई जा रही है.