पन्ना।जिले के दहलान चौकी के पास रात में एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें धरमपुर थाने में पदस्थ एसआई एमडी शाहिद मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह धरमपुर से पन्ना पुलिस लाइन आ रहे थे. तभी उनकी सरकारी जीप दहलान चौकी के पास पेड़ से टकरा गई. जिससे वे घायल हो गए. जिसके चलते उन्हें घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टर ने उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज की दौरान उनकी मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना में धरमपुर एसआई की मौत, पुलिस विभाग में शोक का माहौल
पन्ना जिले में रात के समय एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें धरमपुर थाने में पदस्थ एसआई एमडी शाहिद मौत हो गई. जो कि निगेटिव पाए गए कोरोना मरीज की छुट्टी के लिए व्यवस्था करने के लिए जा रहे थे. तभी दहलान चौकी के पास उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई और वे घायल हो गए.
इस घटना के बाद से पन्ना पुलिस में शोक का माहौल है. एसपी मयंक अवस्थी ने दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. बताया जा रहा है कि पन्ना में प्रथम कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. जिसकी अस्पताल से जल्दी ही छुट्टी होनी वाली है. इसी की तैयारी करने और उनकी थाना क्षेत्र हरदी की विशेष व्यवस्था को लेकर उन्हें जिला मुख्यालय बुलाया गया था. जहां जाते समय उनका एक्सीडेंट हो गया.
जानकारी के मुताबिक उनकी पसलियां टूट गई थीं. इसके साथ ही कई अन्य अंदरूनी चोट लगी थीं. जिसके चलते जबलपुर अस्पताल में सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया. वहीं एक्सीडेंट के तुरंत बाद एसपी मयंक अवस्थी जिला चिकित्सालय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ही इलाज के लिए तत्काल जबलपुर भिजवाया था. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. पुलिस को इस घटना के बाद से गहरा दुख पहुंचा है.