मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ड्यूटी के दौरान धरमपुर थाना प्रभारी हुए शहीद, पुलिस अधीक्षक ने दी श्रद्धांजलि - corona virus

पन्ना जिले के धरमपुरी थाने के प्रभारी एमडी शाहिद ने एक दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी. जिसके बाद लोगों ने अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

panna
धरमपुर थाना प्रभारी हुए शहीद

By

Published : May 11, 2020, 8:53 PM IST

पन्ना।देश जहां इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ रहा है. वहीं कोरोना योद्धा दिन रात लोगों की सुरक्षा करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. पन्ना में भी ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में आज धरमपुर थाना प्रभारी एमडी शाहिद ने अपनी जान गंवा दी. जिसके बाद लोगों ने अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

थाना प्रभारी हुए शहीद, SP ने दी श्रद्धांजलि

वहीं पन्ना पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह सहित सभी पुलिस जवानों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना और समस्त पुलिस जवान भावुक दिखे. सभी जवानों ने एक-एक करके स्वर्गीय एमडी शाहिद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

थाना प्रभारी हुए शहीद, SP ने दी श्रद्धांजलि

इस दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि पन्ना और पुलिस के लिए ये अभूतपूर्व क्षति है. जिसे पूरा नहीं किया जा सकता है. पुलिस के द्वारा उनके परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी. इसके साथ ही उन्हें शहीद का दर्जा दिलाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की जाएगी.

पूरे देश में कोरोना वारियर्स अपना-अपना फर्ज निभा रहे हैं. चाहे वो कड़ी धूप में ड्यूटी करना हो या फिर व्यवस्था बनानी हो. हमारे कोरोना वॉरियर्स दिन रात अपना काम कर रहे हैं. इसी दौरान कुछ योद्धा शहीद भी हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details