पन्ना।देश जहां इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ रहा है. वहीं कोरोना योद्धा दिन रात लोगों की सुरक्षा करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. पन्ना में भी ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में आज धरमपुर थाना प्रभारी एमडी शाहिद ने अपनी जान गंवा दी. जिसके बाद लोगों ने अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
वहीं पन्ना पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह सहित सभी पुलिस जवानों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना और समस्त पुलिस जवान भावुक दिखे. सभी जवानों ने एक-एक करके स्वर्गीय एमडी शाहिद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.