पन्ना। जिले के पवई से एक किलोमीटर दूर पतने नदी के किनारे मां कलेही मंदिर परिसर में बाबा कैलाशी विराजमान हैं. सावन के पहले सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्तों ने बाबा कैलाशी के दर्शन किए. पवई क्षेत्र के आसपास के देवालय और शिवालयों में भी भक्तों ने दर्शन किए.
पन्ना: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाबा कैलाशी के भक्तों ने किए दर्शन - Shiva worship in Panna
सावन के पहले सोमवार पर पन्ना जिले के पवई में स्थित कैलाशी बाबा के मंदिर मे भक्तों का तांता दिखाई दिया, इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए भोलेनाथ के दर्शन किए.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन का महीना शिव को काफी प्रिय है. इसलिए सावन के पूरे महीने शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. भक्त सावन सोमवार के व्रत रखते हैं और कहा जाता है कि इस व्रत को करने से भगवान शिव खुश होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं.
वहीं सावन सोमवार के पहले दिन कोरोना महामारी के कारण कई भक्तों ने अपने-अपने घरों से ही पूजा अर्चना की. पन्ना जिले के पवई में मां कलेही मंदिर परिसर में विराजमान बाबा कैलाशी के दर्शन करने पर भी भक्तगण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पहुंचे, दर्शन कर पूजा-अर्चना के साथ ही क्षेत्र के आसपास के शिवालयों में भी भक्तों ने पहुंचकर दर्शन का लाभ उठाया.