पन्ना। कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए एवं उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना और स्वास्थ्य विभाग ग्राम स्तर से जिला स्तर तक पूरी तैयारी चाक-चौबंद तरीके से रखे हुए हैं. अभी तक जिले में कोई भी करोना पॉजटिव मरीज नहीं मिला है, इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं दिखाई दे रहा है.
स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार
जिला चिकित्सालय पन्ना में कुल 200 बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई, इसमें 20 बिस्तरों की व्यवस्था की गई. चिकित्सालय में आईसीयू श्रेणी के 10 बेड स्थापित किए गए हैं. चिकित्सालय में 3 वेंटिलेटर तैयार रखे हैं, इसके साथ ही जिले में 40 क्वॉरेंटाइन बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. पन्ना जिले में एएलएम 108 एक एंबुलेंस तथा बीएलएस 9 एंबुलेंस उपलब्ध है इसके साथ ही 14 जननी एंबुलेंस भी उपलब्ध हैं.
अलर्ट पर जिले का स्वास्थ्य विभाग
होम आइसोलेटेड व्यक्तियों के परामर्श हेतु जिला चिकित्सालय में टेली मेडिसन सेंटर स्थापित हैं, जिसके लिए दूरभाष क्रमांक एवं व्हाट्सएप नंबर भी दिए गए हैं. इन नंबरों पर संपर्क कर परामर्श प्राप्त किया जा सकता है. जिला स्तर पर कोरोना कंट्रोल रूम भी स्थापित है. कुल मिलाकर पन्ना जिले का स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के प्रति टोटल अलर्ट दिखाई दे रहा है.