पन्ना। जिले के शाहनगर वन क्षेत्र के टिकरिया बीट के कक्ष क्रमांक पी 987 में सोमवार को वन गस्ती दल का एक युवा तेंदुआ मृत अवस्था में झाड़ियों में मिला है. जैसे ही इस घटना की जानकारी वन क्षेत्र अधिकारी को लगी तो उन्होंने तेंदूए की मौत की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दी और घटना स्थल पर पहुंचकर मृत तेंदुआ का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया.
वन परिक्षेत्र में तेंदुए का मिला शव, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत का खुलासा - demise of young leopard
पन्ना के शाहनगर वन क्षेत्र में वन गस्ती दल को तेंदुए का शव मिला है, वहीं वन अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर मृत तेंदुए का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया.
शाहनगर वन क्षेत्र में मिला मृत तेंदुआं
बता दें कि घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया है और किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु और हालात नहीं पाए गये है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद तेंदुए की मौत की सही वजह पता लगेगी.
Last Updated : Oct 29, 2019, 7:53 PM IST