पन्ना।पवई जनपद के मोहन्द्रा कस्बे के माता दाई स्थित 100 केवी का ट्रांसफार्मर टूटे खंभे और स्टे तार के सहारे खड़ा हुआ है. जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, बावाजूद इसके स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
टूटे खंभे पर खड़ा 100 केवी का ट्रांसफार्मर, हादसे के इंतजार में स्थानीय प्रशासन! - ग्यारह हजार केवी की लाइन संचालित
पवई जनपद के मोहन्द्रा कस्बे में टूटे खंभे पर 100 केवी का ट्रांसफार्मर खड़ा है, जिससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. पढ़िए पूरी खबर..
इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार सुधार के लिए कहा गया है, लेकिन आजतक कोई सुधार नहीं किया गया है. गांव के लोगों की मांग है कि टूटे खंभे पर रखा ट्रांसफॉर्मर उसके उपर ग्यारह हजार केवी की लाइन संचालित है, अगर खंभों को नहीं बदला गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
सफॉर्मर के पास बने संग्रहालय में प्रतिमाएं विराजमान होती हैं, लोग दर्शन के लिए आते हैं, साथ ही खुला मैदान होने से बच्चे भी खेलते हैं, लोगों की आवाजाही शुरु रहती है, ऐसे में कोई भी घटना हो सकती है. लोगों की मांग है कि इस समस्या पर विधुत अधिकारी और प्रशासन ध्यान दे और टूटे खंभों को बदल कर ट्रांसफॉर्मर रखा जाए, ताकि कोई हादसा न हो.