पन्ना। राजधानी भोपाल में कोरोना वॉरियर्स पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और एफआईआर के बाद पन्ना जिल में भी कोरोना वॉरियर्स को हटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं. पन्ना स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग के 40 से अधिक स्टाफ नर्स, फॉरमसिस्ट, सपोर्ट स्टाफ, एएनएम को हटाने का फरमान जारी किया है. उक्त मामले को लेकर कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय देने की मांग की है.
स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि हम सभी कर्मचारियों ने विगत 8 महीने से कोरोना काल में इमानदारी तथा निष्ठापूर्वक जान जोखिम में डालकर काम किया है, लेकिन अब प्रदेश सरकार द्वारा सभी कर्मचारियों को सेवा से वंचित किया जा रहा है.कोरोना वॉरियर्स ने मांग की है, कि उन्हे नियमित किया जाए, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल द्वारा पूर्व से कार्य कर रहे सभी कोरोना वारियर्स कर्मचारियों की अस्थाई अनुबंध खत्म करते हुए स्थाई संविदा संविलियन किया जाए. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी करते हुए 85% सेवारत कर्मचारियों को हटाने का आदेश दिया है.