पन्ना।सिमरिया थाना के हरदुआ इलाके में कुएं में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक का शव एक किसान के खेत में स्थित कुएं में मिला. पुलिस के मुताबिक जब किसान किसी काम से कुएं के पास गया तो उसने देखा कि एक युवक का शव कुएं पड़ा था. शव को देखकर किसान ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पन्ना: कुएं में मिला युवक का शव, विधायक ने कहा बारीकी से हो जांच
पन्ना जिले में पवाई के सिमरिया थाना के हरदुआ इलाके में एक युवक का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
कुएं में शव की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद लोधी भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि मामला हत्या का लग रहा है. विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह व्यक्ति इस कुएं के पास कैसे पहुंचा. जबकि यह भर्रा गांव का रहने वाला है. विधायक ने इस मामले की बारीकी से जांच की मांग की है.
कुएं से युवक का शव मिलने के मामले में पवई एसडीओपी रक्षपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक किसान के खेत में स्थित कुएं में युवक का शव मिला है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकाला. शव की शिनाख्त मन मोहन लोधी नाम के व्यक्ति के रुप में हुई है. एसडीओपी रक्षपाल ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.