पन्ना।जिले के अमानगंज में तीन दिनों से गायब अधेड़ व्यक्ति का शव नदी में मिला है. इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. फिलहाल एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और दो डॉक्टरों की टीम ने शव का परीक्षण किया.
अमानगंज नगर के वार्ड संख्या 7 निवासी रामेश्वर सोनी बीते तीन दिनों से गायब थे. 28 जून को सुबह शहर में स्थित मेढासन नदी के चकदही घाट पर अचानक उसका शव मिला. सुबह जब कुछ लोग नदी की तरफ गए, तो नदी में तैरते हुए शव को देखा, जिसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना पाकर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. घटना को संदेहास्पद मानते हुए एफएसएल टीम को सूचना दी गई. एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से परीक्षण किया. पुलिस ने शव को पानी से निकाला. मौके पर ही पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.