पन्ना। पन्ना की गुनौर तहसील की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है. जिसके चलते आए दिन यहां लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. जहां पिछले दिनों मंडी के पास गड्ढों में बाइक फिसलने से ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से युवक की मौत हो गई थी. बावजूद इसके प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.
पन्ना की गुनौर तहसील में सड़कों का बुरा हाल, गड्ढे पर रहे हादसों का सबब - गुनौर तहसील में सड़कों को बुरा हाल
पन्ना जिले में गुनौर तहसील की गुनु सागर तालाब की सड़क का हाल बेहाल है. जहां बड़े बड़े गड्ढों में पानी भर गया है. जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं. सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही है.
![पन्ना की गुनौर तहसील में सड़कों का बुरा हाल, गड्ढे पर रहे हादसों का सबब Damaged roads in panna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:57:43:1601465263-mp-panna-gunour-samasya-mpc10097-30092020165329-3009f-1601465009-860.jpg)
गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें
गुनौर तहसील में गुनु सागर तालाब के नीचे सड़क पर लगातार पानी बहाव के कारण गहरे गड्ढे हो गए हैं. जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गुनौर विधानसभा मुख्यालय के साथ जनपद मुख्यालय, एसडीएम, एसडीओपी और तहसीलदार कार्यालय इसी सड़क से जुड़े हुए हैं. वहीं काफी समय से इस सड़क निर्माण की मांग की जा रही है.