मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-2 के साथ दिखा शावक - पन्ना टाइगर रिजर्व बाघों की संख्या

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व से दिल को सुकून देने वाली खबर आई है, बाघिन टी-2 का तीसरा शावक भी करीब 9 महीने बाद उसके साथ नजर आया है.

panna
पन्ना टाइगर रिजर्व

By

Published : Aug 17, 2020, 4:18 PM IST

पन्ना। मध्यप्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों पर्यटको के लिए बंद है. जिसके चलते पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य जीव और टाइगर लगातार राहगीरों और आस-पास के गांव में रहने वालों को दिख जाते हैं.

बाघिन टी-2 के साथ दिखा शावक

दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व से दिल को सुकून देने वाली खबर आई है. बाघिन टी-2 का शावक भी नजर आया है. बताया जा रहा है कि बाघिन ने करीब 9 माह पहले 3 शावकों को जन्म दिया था. कुछ दिन बाद से तीसरा शावक वनकर्मियों को बाघिन के साथ नजर नहीं आ रहा था. जंगल में कैमरों में भी बाघिन 2 शावकों के साथ नजर आ रही थी. इससे तीसरे शावक के साथ अनहोनी की अटकलें लगाईं जा रहीं थी.

बता दें की पन्ना टाइगर रिजर्व में इस वीडियो के सामने आने के बाद कहीं न कहीं पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के लिए भी खुशी का माहौल है. इस वीडियो की पुष्टि करते हुए क्षेत्र संचालक केएस भदौरिया ने बताया की 9 महीने पहले बाघिन टी-2 ने तीन शावकों को जन्म दिया था. समय-समय पर बाघिन टी-2 को दो शावकों के साथ देखा गया था. लेकिन इस बार एक अन्य शावक के साथ देखा गया है और सभी शावक स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details