मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ - हनुमान भाटे

पन्ना जिले में भी लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं. कोरोना महामारी को भूलकर यहां पर लोगों ने नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ की. नए साल के पहले दिन शुक्रवार सुबह से ही प्रसिद्ध स्थल हनुमान भाटे, मां कलेही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

Crowds of devotees gathered in temples
प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर उमड़ा जन सैलाब

By

Published : Jan 1, 2021, 5:19 PM IST

पन्ना।नव वर्ष ( New Year ) पर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. नए साल के पहले दिन सुबह से ही भक्तों का हुजूम प्रसिद्ध स्थल हनुमान भाटे, मां कलेही मंदिर एवं बाबा कैलाश जी के दरबार में नजर आया. यहां भक्तों ने भगवान के दर्शन कर अपने नए साल की शुरूआत की. नए साल के मद्देनजर भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए.

प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर उमड़ा जन सैलाब

सूर्योदय के साथ ही लोगों ने भगवान के दर्शन करके नए साल के पहले दिन की शुरुआत की. लोगों ने भगवान से प्रार्थना की कि नया साल लोगों के लिए खुशी लेकर आएं और पिछले साल जैसा समय फिर कभी देखने को नहीं मिलें. साथ ही साल 2021 सभी के लिए नई खुशियां लेकर आए ऐसी भक्तों ने मां से मनोकामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details