पन्ना।पवई स्थित मां कलेही मंदिर लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है. शारदीय नवरात्रि की बैठकी प्रारंभ होते ही मां कलेही के दर्शन करने भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए परिसर में भक्तों के खड़े होने के लिए गोले बनवाए हैं.
ये भी पढ़े-नवरात्रि विशेष: जानें मां बाला त्रिपुर सुंदरी देवी मंदिर की विशेषता, यहां पूरी होती हर मुराद
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक दरवाजे से प्रवेश और दूसरे दरवाजे से बाहर जाने का रास्ता बनाया गया है. शारदीय नवरात्रि पर सुबह 4:00 बजे से माता के दर्शन करने भक्त पहुंचने लगते हैं.
ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में मां के दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं. पंचमी और अष्टमी को माता की महाआरती होती है, जिसका प्रसारण बाहर पर्दे पर किया जाता है. नवरात्रि पर्व पर मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान और कन्या भोज का कार्यक्रम निरंतर जारी रहता है.