मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना : कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित - पन्ना में कोविड केयर सेंटर

पन्ना में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और संदिग्धों को भर्ती करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कोरोना संक्रमण के 100 एक्टिव मरीजों को इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल और मदर टेरेसा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

covid-19 Care Center set up in Panna
पन्ना में कोविड-19 केयर सेंटर स्थापित

By

Published : Jun 3, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 9:51 PM IST

पन्ना।कोरोना वायरस मरीज और संदिग्धों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कोरोना संक्रमण के 100 एक्टिव मरीजों को इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल और मदर टेरेसा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में 45 वार्डों के लिए पाइप लाइन डालकर ऑक्सीजन देने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा बेड पर चलित ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन देने की व्यवस्था की गई है.

पन्ना में कोविड-19 केयर सेंटर स्थापित

पन्ना कलेक्टर के मुताबिक कोरोना मरीजों के लिए कोविड-19 केयर सेंटर बनाए हैं. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने अजयगढ़, गुनौर और पवई में एक-एक सुविधा युक्त कोविड-19 सेंटर स्थापित किए हैं. इसके अलावा पन्ना में कोविड-19 के लिए भवन सुरक्षित रखे गए हैं.

साथ ही सुरक्षा दल के लिए कक्ष स्थापित हैं. सभी में सीसीटीवी कैमरे और मनोरंजन के लिए टीवी स्थापित किए गए हैं. साथ ही पेयजल साफ-सफाई शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. सभी सेंटरों के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी नियुक्त कर दिए गए हैं.

Last Updated : Jun 3, 2020, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details