पन्ना।मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस ने जमकर तबाही मचाई थी, इस संक्रमण ने हजारों लोगों की बलि ले ली थी, कुछ महीनों से मौत के आंकड़ों और कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में काफी कमी आई है, लेकिन पन्ना से जो खबर आई, उसने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा कर रख दी है. पन्ना में तीन बच्चों को सर्दी-जुकाम से मौत हो गई, वहीं तीन बच्चे बीमार हैं.
कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) तो नहीं ?
पन्ना में एक के बाद एक तीन बच्चों की मौत से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास की टीम पुरुषोत्तमपुर पंचायत के चांदमारी गांव पहुंची, और सभी बच्चों का कोरोना सैंपल लिया. बच्चों की RTPCR टेस्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि बच्चों में कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं या नहीं.
14 कोरोना संदिग्ध बच्चों के लिए गए सैंपल
अभी तक 14 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जो सर्दी जुकाम से पीड़ित हैं, इस गांव में काफी लोग सर्दी जुकाम से पीड़ित हैं, जिनके सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं. हालांकि जो सैंपल लोगों के लिए गए हैं, वह सभी नेगेटिव आए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.