मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना: पवई में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, कोविड केयर सेंटर में करवाया गया भर्ती - बीएमओ ओमहरि शर्मा

पन्ना जिले में कोरोना का प्रकोप जारी है, जहां पवई क्षेत्र में एक बार फिर से कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है, जिसे इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.

Corona positive patient found
कोरोना पॉजिटिव मामला आया सामने

By

Published : Aug 3, 2020, 11:01 PM IST

पन्ना। पवई नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों लगातार कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है, जहां 1 अगस्त यानी शनिवार को पटोरी में दो संक्रमित मरीज, रविवार को नयागांव में एक संक्रमित मरीज मिलने के बाद सोमवार को पवई नगर के वार्ड क्रमांक-15 में एक 22 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

मामले की जानकारी लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को कंटेमेंट जोन घोषित कर दिया. वहीं सोमवार को पॉजिटिव पाया गया युवक, 31 जुलाई को मुंबई से वापस लौटा था, जिसका 1 अगस्त को सैंपल लिया गया था. रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव प्राप्त हुई. फिलहाल इलाज के लिए कोरोना पॉजिटिव मरीज को पॉलिटेक्निक कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है.

इसको लेकर बीएमओ ओमहरि शर्मा ने बताया कि, संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली जा रही है, जिनकी संख्या लगभग 25 है. इस मौके पर तहसीलदार निकेत चौरसिया, सदर पटवारी राजेंद्र सोनी सहित स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पीडव्लूडी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details