मध्य प्रदेश

madhya pradesh

यूपी के बांदा में बढ़ रहे कोरोना मरीज, पन्ना जिले में बढ़ाई गई सतर्कता

By

Published : May 7, 2020, 3:41 PM IST

Updated : May 18, 2020, 4:49 PM IST

पन्ना जिले के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसके चलते पन्ना जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में सतर्कता बढ़ा दी है. बांदा से पन्ना जिले की अजयगढ़ और पन्ना तहसील क्षेत्र में करीब 60 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है.

Increased vigilance over corona infection in Panna district
पन्ना में कोरोना को लेकर बढ़ाई गई सतर्कता

पन्ना।जिले के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसके चलते पन्ना जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में सतर्कता बढ़ा दी है. बांदा से पन्ना जिले की अजयगढ़ और पन्ना तहसील क्षेत्र में करीब 60 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है. इसी के चलते एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है, ,

पन्ना में कोरोना को लेकर बढ़ाई गई सतर्कता

बांदा से लगती सीमा पर निगरानी के निर्देश

दरअसल, पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बांदा जिले से लगे अंतरराज्यीय सीमा के नजदीक स्थित चेकपोस्ट और ग्रामों का संयुक्त रूप से सघन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बाहर राज्यों से आने वालों के लोगों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सभी जानकारी गूगल सीट पर दर्ज करने के भी निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में लगातार भ्रमण कर लोगों को जागरूक करें. ताकि लोग घरों से बाहर ना निकलें.

संक्रमित मरीज मिलने पर किया जाए क्वारंटाइन

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ अजयगढ़ के अनुभाग के एसडीएम,सीईओ, बीएमओ और अधिकारियों साथ अंतरराज्यीय पन्ना नाका नरैनी, रामनई, नहरी, बरौली, चंदौरा आदि क्षेत्रों का भी भ्रमण कर क्षेत्र के सभी नाकों का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हर गांव में लगातार निगरानी रखी जाए. सीमा वाले गांव में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर 3 किलोमीटर के दायरे वाले जिले के सभी गांवों को क्वारंटाइन कर दिया जाए. सर्दी, खांसी, बुखार आदि के लक्षण दिखाई देने पर अनिवार्य रूप से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए.

Last Updated : May 18, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details