मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंटेनमेंट क्षेत्र में बैंक बंद होने से सूदखोर-साहूकार काट रहे चांदी - Panna News

पन्ना जिले के शाहनगर के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में कर्मचारियों के पॉजिटिव निकलने के बाद से ही बैंक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं.

Panna News
Panna News

By

Published : Jul 13, 2020, 2:22 PM IST

पन्ना। प्रदेश के पन्ना में भारतीय स्टेट बैंक की शाहनगर शाखा पिछले एक सप्ताह से बंद है, बैंक के दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद से क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है और पुलिस की तैनाती की गई है. लंबे समय से बैंक बंद होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में शाहनगर क्षेत्र के सूदखोर और साहूकार चांदी काट रहे हैं. कई कियोस्क सेंटर संचालक भी मुनाफा कमाने के चक्कर में मनमाने तरीके से पैसा वसूल रहे हैं.

ऐसे में गरीब और किसानों को काफी समस्यों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि खेती और व्यपार का सीजन चल रहा है. हालांकि, अचानक कंटेनमेंट एरिया बनाने के कारण केवल कियोस्क बैंक ही लोगों का एक मात्र सहारा बना हुआ है, लेकिन कियोस्क संचालक मनमाने पैसे वसूल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details