पन्ना। जिले के पवई जनपद के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाले तिघरा महोड बड़े नाले का पुल अभी तक नहीं बन पाया है. इस पुल को महोड़ पहुंच मार्ग के साथ अन्य गांवों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है. जिससे कम समय में मुख्य सड़क तक पहुंचा जा सके. लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण आज भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अधर में लटका पुल निर्माण का काम, ग्रामीणों को हो रही समस्याएं - problems facing villagers
पन्ना जिले के पवई जनपद के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाले तिघरा महोड बड़े नाले का पुल अभी तक नहीं बन पाया है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
घाट नाला पर बन रहे पुल की लंबाई करीब 90 मीटर है, जिसकी लागत राशि दो करोड़ 89 लाख है. इस पुल का निर्माण 2018 में शुरू किया गया था, जिसे अगस्त 2020 तक पूरा होना था. लेकिन इस पुल का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने अपनी व्यथा को बताते हुए कहा कि पुल निर्माण न होने की वजह से पिछले साल की बरसात में गांव वालों को इलाज के लिए भरे पानी में डूबते हुए चारपाई के सहारे बाहर जाना पड़ा था. उन्होंने बताया कि काम पूरा हुए बिना ही ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य की सामग्री पिछले साल ही कार्य स्थल से उठा ली गई. जिसको लेकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को भी दी. लेकिन सुस्त पड़े अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. ग्रामीणों की मांग है कि पुल का निर्माण जल्द किया जाए. जिससे बरसात में उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े.
वहीं पवई विधायक का कहना है कि उन्होंने पुल बनवाने के लिए संबंधित विभाग से चर्चा की है. यदि जल्द ही अधूरा पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं होता तो मामले में मुख्यमंत्री से बात की जाएगी.