मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - SDM Abhishek Singh

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पवई के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और तुरंत दाम को कम करने की मांग की. साथ ही प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की भी मांग की गई है.

Congress workers submit memorandum to SDM in protest against rising prices of petrol and diesel
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Jun 25, 2020, 8:28 AM IST

पन्ना। कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में लोगों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं ऐसे में केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि कर रही है, जिसे लेकर कांग्रेस लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस के कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपकर विरोध जाहिर कर रहे हैं.

पन्ना में भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पवई के कार्यकर्ताओं ने भी बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम एसडीएम अभिषेक सिंह को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि बढ़े हुए पेट्रोल डीजल के दाम को तत्काल प्रभाव से कम किया जाए. साथ ही कहा कि बढ़ते दाम से आम जनता पर मंहगाई का बोझ बढ़ रहा है, वहीं किसानों को भी किसानी करना मंहगा पड़ रहा है.

ज्ञापन के जरिए यह भी मांग की गई है की जो प्रवासी मजदूर बाहर से लौटे हैं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाए. साथ ही उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए ताकी मजदूरों को वापस से पलायन न करना पड़े. उन्हें ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाए ताकि उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या न खड़ी हो सके.

ज्ञापन देने वालों में रामेश्वर पटेल, अरूण पाल सिंह, माखन लाल पटेल, पी पी तिवारी, सुधा विश्वकर्मा, चंदा कोरी, राम सेवक सिगरोल, राम बहोरी सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details