पन्ना। उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर पूरे देश मे आक्रोश है. घटना से गुस्साए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अजयगढ़ चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया. युवक कांग्रेस ने हाथों में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मुर्दाबाद की तख्तियां लेकर नारेबाजी की और उनका पुतला भी जलाया.
हाथरस दुष्कर्म मामले का पन्ना में विरोध, युवक कांग्रेस ने फूंका यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का पुतला - hathras case
हाथरस दुष्कर्म के मामले में युवक कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. पुतला दहन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई. पढ़िए पूरी खबर...
सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करने के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई, लेकिन कांग्रेसियों ने पुतले को आग लगा दी और तत्काल ही पुलिस ने फायर गैस की मदद से आग बुझा दी गई.
कांग्रेसियों का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार बलात्कारियों की सरकार है. इस सरकार में लड़कियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. यदि हाथरस में हुई घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.