मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी ने मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र, की ये मांग - कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी

गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर पुलिस कर्मियों की ग्रेड पे उन्नीस सौ से बढ़ाकर 24 सौ किए जाने की मांग की है.

कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी ने मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र
कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी ने मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र

By

Published : Aug 26, 2020, 7:15 PM IST

पन्ना। कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा, इसमें उन्होंने लिखा है कि 'पुलिस कांस्टेबल जनता की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं. पुलिस कर्मियों की लंबे समय से मांग है कि, उनका ग्रेड पे उन्नीस सौ से बढ़ाकर 24 सौ किया जाए. कोरोना काल में पुलिस का महत्वपूर्ण कार्य किसी से छिपा नहीं है, इसके बावजूद 24 घंटे सेवाएं देने वाले उक्त पद को मात्र 19 सौ से संतोष करना पड़ रहा है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं हो पाई है'.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि, ड्यूटी देने के बावजूद भी उन्हें सही वेतनमान नहीं मिल पा रहा है' पुलिसकर्मी ना तो संगठन बना सकता है, ना ही हड़ताल कर सकता है. इस विभाग के कर्मचारियों की मांग विधानसभा पटल पर पहुंच ही नहीं पाती है. जबकि समीपवर्ती राज्य राजस्थान में भी पुलिस कर्मियों की ग्रेड पे 24 सौ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details