मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस MLA शिवदयाल ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों को किया खारिज - शिवदयाल ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों को किया खारिज

कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज है. लेकिन विधायक ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि, वो बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं. बागरी ने कहा- कांग्रेस में थे और कांग्रेस में ही रहेंगे.

panna news
शिवदयाल बागरी, कांग्रेस विधायक

By

Published : Sep 9, 2020, 9:08 PM IST

पन्ना। जिले की गुन्नौर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी के बीजेपी में जाने की चर्चाएं पिछले एक हफ्ते से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई थी. जिसका कांग्रेस विधायक ने खंडन कर दिया. उन्होंने कहा कि, वो बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं, यह केवल एक अफवाह है.

शिवदयाल बागरी, कांग्रेस विधायक

शिवदयाल बागरी ने कहा कि, बीजेपी ने ये अफवाह फैलाई कि, वो कांग्रेस छोड़ रहे हैं. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस पार्टी ने मुझ जैसे कार्यकर्ता के परिवार को एक नहीं बल्कि तीन बार गुन्नौर विधानसभा से पार्टी का टिकट देकर सम्मान बढ़ाया है. मेरे पिता भी कांग्रेस में रहे, इसलिए पार्टी छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता'

वही बीजेपी नेताओं के संपर्क की खबरों को भी उन्होंने निराधार बताया. कांग्रेस विधायक का कहना है कि, वो कांग्रेस के थे और कांग्रेस के ही रहेंगे. 'हमारे जो नेता पार्टी को धोखा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं, उन्हें आगामी उपचुनाव में जनता सबक सिखाएगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details