मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में प्रथम आगमन पर हुआ विरोध, कांग्रेसियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे - parliamentary constituency

पन्ना जिले में विष्णु दत्त शर्मा के आगमन पर कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अमानगंज तहसीलदार अवंतिका तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए युवाओं को रोजगार और किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.

Congressmen chant Murdabad slogans on BJP state president's first arrival in parliamentary constituency
अमानगंज तहसीलदार अवन्तिका तिवारी को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Sep 8, 2020, 3:51 PM IST

पन्ना। सांसद विष्णु दत्त शर्मा के खजुराहो संसदीय क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत किया. वहीं कांग्रेसियों ने शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र का गला घोट कर बनी गद्दारों की सरकार है. किसान और बेरोजगार शिवराज की हिटलर शाही से त्रस्त है. साथ ही कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपते हुए युवाओं को रोजगार और किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.

कांग्रेसियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

कांग्रेसियों ने कहा कि पन्ना जिले में अपार खनिज संपदा होने के बावजूद लोग कोरोना महामारी के बीच फिर से पलायन कर रहे हैं. पन्ना विधानसभा से निर्वाचित विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह श्रम एवं खनिज मंत्री होने के बावजूद जिले में पलायन न रुकना इनकी नाकामी को दर्शाता है. कांग्रेस ने रैली निकालते हुए कांग्रेस जिंदाबाद, शिवराज सिंह होश में आओ के नारे लगाए. इसके बाद अमानगंज तहसीलदार अवंतिका तिवारी को कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपते हुए युवाओं को रोजगार और किसानों को मुआवजा देने की मांग की.

आमनगंज थाना परिसर में कांग्रेसी युवाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि पुलिस के दम पर यह सरकार नहीं चलेगी. मुख्यमंत्री ने यह कुर्सी चुराई है, जिसे उपचुनाव में जनता छीन लेगी. चुनाव जल्दी करवाइये. कोरोना का बहाना कब तक करेगे. इस दौरान युवक कांग्रेस पन्ना के अध्यक्ष वैभव थापक, महासचिव दीपक तिवारी, पन्ना से महासचिव एवं सलेहा क्षेत्र के युवा नेता युवा भूपेंद्र सिंह बुंदेला, लक्ष्मी दहायत सहित सेकड़ों युवा उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details