पन्ना। गुन्नौर विधायक शिवदयाल बागरी के मुख्य आतिथ्य और ब्लॉक अध्यक्ष आनंद शुक्ला की अध्यक्षता में स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनायी गयी. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को विधायक शिवदयाल बागरी के मुख्य आतिथ्य में और ब्लॉक अध्यक्ष आनन्द शुक्ला की अध्यक्षता में देवेन्द्रनगर कांग्रेस कार्यालय में राजीव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर जन्मदिवस को सदभावना व संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया.
कांग्रेस ने राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया - पन्ना गुन्नौर
पन्ना में विधायक शिवदयाल बागरी के साथ अन्य कांग्रेसियों ने सद्भावना दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि उनके उत्साही और प्रेरणादायक शब्द, देश के विकास में उनके भाषण के दौरान सुनने को मिलते थे. उनके द्वारा कही हुई बातें बहुत प्रेरणादायक हैं, जो भारत का नेतृत्व करने के लिए देश के युवाओं को प्रेरित करती हैं.
जिसमें विधायक शिवदयाल बागरी ने संबोधित कर कहा कि राजीव गांधी चाहते थे कि भारत देश एक विकसित देश बन जाये. भारत को एक विकसित देश बनाने की उनकी दृष्टि स्पष्ट रूप से देश के लिए किए गए आर्थिक और सामाजिक कार्यों की संख्या को देखकर समझा जा सकता था. उनके उत्साही और प्रेरणादायक शब्द, देश के विकास में उनके भाषण के दौरान सुनने को मिलते थे. उनके द्वारा कही हुई बातें बहुत प्रेरणादायक है, जो भारत का नेतृत्व करने के लिए देश के युवाओं को प्रेरित करती है. उन्होंने अपने उद्बोधन में राजीव द्वारा देश के लिए किए गए महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे मत देने का अधिकार,संचार क्रांति,ह्रदय रोग का इलाज,पंचायतीराज अधिनियम का उल्लेख किया.
श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में विधायक शिवदयाल बागरी , आंनद शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष, रामकरण पाण्डेय ब्लॉक उपाध्यक्ष, रमेश अग्रवाल मीडिया प्रभारी, पुष्पेंद्र शर्मा, फूलचन्द्र विश्वकर्मा, रामकिशोर दहायत, तुलसीदास त्रिपाठी, रणधीर सिंह राजपूत, शादाब खान, नीलू शुक्ला, बबलू सिसौदिया, पूरन सिंह यादव, जावेद खान, संदीप शुक्ला पत्रकार, सौरभ जैन, रब्बू बागरी, संतोष अग्निहोत्री, राघवेंद्र त्रिपाठी, रामलखन तिवारी, महेंद्र बागरी, रामप्रताप पाण्डेय, रामनिवास गर्ग, राजेश कुमार बागरी, स्वदेश बाल्मीक व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.