पन्ना। जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लोलास गांव में धान काटने को लेकर जमकर विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर जमकर लाठी-डंडों से बरसात की गई. इस घटना में एक पक्ष के तकरीबन 6 महिलाएं, पुरूष और बच्चे घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस पूरे मामले में अजयगढ़ पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन गुस्साए पीड़ित घायल अवस्था में कलेक्ट्रेट पहुंच गए, जहां न्याय की गुहार लगाई गई.
पन्ना: धान काटने को लेकर विवाद, जमकर बरसे लाठी-डंडे
पन्ना जिले में धान काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया, जिसमें लगभग 6 महिलाएं, पुरूष और बच्चे घायल हो गए, जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
पढ़े:दमोह: जिला अस्पताल में महिलाओं के बीच मारपीट, देखें पूरा वीडियो
इस घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने घायलों को आश्वासन दिया, जिसके बाद घायल इलाज करवाने के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती हुए. वहीं कलेक्टर का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा पूरे मामले की बारिकी से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. पीड़ितों का कहना है कि धान काटने को लेकर गांव के ही बाला प्रसाद यादव सहित अन्य लोगों द्वारा लाठी-डंडों से मारपीट की गई थी. जब महिलाएं बचाने के लिए आई, तो उनकी भी पिटाई कर दी. इसके बाद आरोपियों ने थाने पहुंचकर फर्जी मामला दर्ज करवा दिया.